अज्ञात कारणों के चलते युवक ने नहर में लगाई छलांग, पुलिस कर रही शव की तलाश

नगर सिरसागंज क्षेत्र में अपने घर से 4 किलोमीटर की दूरी पर एक युवक ने जाकर नहर में छलांग लगा दी। पीएसी के गोताखोर और इलाका पुलिस नहर में शव की तलाश कर रहे हैं।
नेशनल एक्सप्रेस/तहसील रिपोर्टर (पवन शर्मा) सिरसागंज। नगर सिरसागंज क्षेत्र में अपने घर से 4 किलोमीटर की दूरी पर एक युवक ने जाकर नहर में छलांग लगा दी। पीएसी के गोताखोर और इलाका पुलिस नहर में शव की तलाश कर रहे हैं। आकाश कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम नगला तुला थाना नगला खंगर हाल निवासी ग्राम सिरसाखास सिरसागंज ने अज्ञात कारणों के चलते रविवार शाम अमौर नहर पर जाकर बाइक नहर के पास खड़ी कर दी और नहर में कूद गया।
घटनास्थल पर राहगीर इकट्ठे हो गए तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की नहर में तलाश की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चल सका, तो पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों को बुलाया। 24 घंटे की तलाशी के बाद भी पुलिस को सोमवार शाम तक आकाश कुमार का शव नहीं मिला है।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार आकाश कुमार की शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी और वह अपने पिता का एकलौता पुत्र था। उसने नहर में छलांग क्यों लगाई घटना का स्पष्टीकरण नहीं हो सका है।