अवैध गांजे सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत रसूलपुर थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत रसूलपुर थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान योगेश उर्फ ओके और जीतू को 1 किलो 185 ग्राम अवैध गांजे के साथ बरी चौराहा, फतेहाबाद रोड के पास से पकड़ा।

पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रसूलपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश किया जा रहा है।

संबंधित समाचार