धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल में बॉयलर पूजन सम्पन्न, मिल के संचालन की हुई शुरुआत

मन्सूरपुर स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल में मंगलवार को पारंपरिक बॉयलर पूजन का आयोजन किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो/कोसर चौधरी (मुजफ्फरनगर)। मन्सूरपुर स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल में मंगलवार को पारंपरिक बॉयलर पूजन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक एवं शुभ कार्यक्रम के साथ ही मिल के नए सीज़न के संचालन की शुरुआत हो गई है। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में पंडित अखिलेश तिवारी ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
पूजन सम्पन्न होने के बाद सभी बॉयलरों में हवन की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई, जिससे मिल परिसर में एक आध्यात्मिक और उल्लासमय वातावरण बन गया। महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग) रविकांत मिश्रा और उपाध्यक्ष सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
उन्होंने पूजन कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और मिल के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। इस महत्वपूर्ण समारोह में मिल के समस्त बॉयलर स्टाफ के सदस्यों ने भाग लिया।
इनमें प्रमुख रूप से अमित कुमार सिन्हा, योगेंद्र सिंह, विवश्वान त्रिपाठी, रविंद्र चौहान, फरहान शाहिद, जनार्दन शर्मा, संजय कुमार, योगीराज, नीतिश कुमार और मिल अधिकारी शकिब मौजूद रहे।
इसके अलावा यूनियन पदाधिकारी मुरारीलाल और भारी संख्या में मिल कर्मचारियों ने भी इस शुभ कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई।शुगर मिल उद्योग में बॉयलर पूजन एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसे नए सीज़न की शुरुआत में मनाया जाता है। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है,
बल्कि कर्मचारियों के बीच एकजुटता और नए सीज़न के लिए उत्साह का संचार भी करता है। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स में यह आयोजन मिल के सफल और निर्बध संचालन के लिए एक शुभ शुरुआत साबित हुआ।