मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को दी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

सोमवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेस 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस संवाददाता (मुरादाबाद)। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय भोजपुर मुरादाबाद में प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेस 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में 60 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी का संचालन डॉ अमित कुमार और डॉ पूजा निरमानिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ज्ञानेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 और महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की विस्तृत जानकारी दी।सुश्री वंदना भारती ने विमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 और पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 की जानकारी दी।

सचिन अग्रवाल ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और फ्री एंबुलेंस सेवा 108 की विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने भिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरस्वती ने किया।