24 घंटे के बाद सूरजपुर नहर में मिला आकाश का शव 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमौर नहर पुल पर आकाश कुमार ने रविवार शाम को नहर में छलांग लगा ली थी।

नेशनल एक्सप्रेस, पवन शर्मा (सिरसागंज)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमौर नहर पुल पर आकाश कुमार ने रविवार शाम को नहर में छलांग लगा ली थी। सोमवार देर रात सूरजपुर नहर से पुलिस ने आकाश का शव बाहर निकाल लिया है।

आकाश कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी ग्राम नगला तुला थाना नगला खंगर हाल निवासी ग्राम सिरसाखास सिरसागंज ने अज्ञात कारणों के चलते रविवार शाम अमौर नहर पर जाकर बाइक नहर के पास खड़ी कर दी और नहर में कूद गया था।

पुलिस और पीएसी गोताखोर की कड़ी मस्कत के बाद सूरजपुर नहर पुल के पास से शव को बाहर निकाल लिया है । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

संबंधित समाचार