ऑपरेशन मुस्कान के तहत घंटों में मिला लापता बच्चा, परिवार की लौटी खुशियां

थाना रामगढ़ क्षेत्र में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने एक परिवार को फिर से खुशियां लौटा दीं।
नेशनल एक्सप्रेस, रामपाल चौधरी (फिरोजाबाद)। थाना रामगढ़ क्षेत्र में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने एक परिवार को फिर से खुशियां लौटा दीं। 12 वर्षीय नदीम (काल्पनिक नाम) पुत्र मुबीन निवासी आकाशवाणी रोड, थाना रामगढ़, खाने-पीने को लेकर बहन से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था।
परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर थाना रामगढ़ की मिशन शक्ति टीम तुरंत सक्रिय हुई। टीम ने खोजबीन करते हुए कुछ ही घंटों में गुमशुदा बालक नदीम को सकुशल बरामद कर लिया। बाद में उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चे को वापस पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि बच्चे के घर से चले जाने के बाद घर में किसी का मन नहीं लग रहा था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर हमारे परिवार में फिर से मुस्कान लौटा दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य लापता बच्चों को खोजकर सुरक्षित उनके परिवार तक पहुंचाना है, ताकि किसी भी घर की खुशियां अधूरी न रहें।