मुजफ्फरनगर में 'जल जीवन मिशन' ने बदली गांवों की तस्वीर, हर घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

केंद्र सरकार की 'जल जीवन मिशन' योजना मुजफ्फरनगर जनपद के ग्रामीण इलाकों में सकारात्मक बदलाव ला रही है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो (कोसर चौधरी)। केंद्र सरकार की 'जल जीवन मिशन' योजना मुजफ्फरनगर जनपद के ग्रामीण इलाकों में सकारात्मक बदलाव ला रही है 'हर घर जल' के सपने को साकार करने की यह मुहिम ग्रामीणों को गुणवत्तापूर्ण जल उपलब्ध कराकर उनके जीवनस्तर और स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार कर रही है। इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन और जल निगम की टीम का प्रयास है। जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।

यह योजना केवल पाइपलाइन बिछाने तक सीमित नहीं, बल्कि एक स्थायी जल आपूर्ति व्यवस्था का निर्माण है। जिले के विभिन्न गांवों में इस योजना का प्रभाव देखा जा सकता है। शुक्रताल, जोला, राठौर, मोरना, सोरम, दिनकरपुर, काकड़ा, बीबीपुर, बिरालसी, भोरा खुर्द, चांदपुर, मूड, परकान्हाहेडी, रोनी और हाजीपुर जैसे गांवों में योजना का विशेष लाभ मिल रहा है। 

इन गांवों के निवासियों को अब पहले की तुलना में बेहतर जीवन मिल रहा है। महिलाओं और बच्चों को अब दूर से पानी लाने के लिए नहीं जाना पड़ता, जिससे उनका समय और श्रम बच रहा है। स्वच्छ पानी मिलने से जलजनित बीमारियों में भी कमी आई है। परियोजना जल निगम के ग्रामीण अधिशासी अभियंता संजय कुमार के मार्गदर्शन में यह अभियान चल रहा है।

अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया, "हमारी टीम का लक्ष्य है कि जनपद का प्रत्येक नागरिक शुद्ध और पर्याप्त मात्रा में पेयजल पा सके। हमने गुणवत्ता पर ध्यान दिया है और एक रख-रखाव तंत्र विकसित किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को सक्रिय किया है ताकि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निवारण हो सके। जल शुद्धता की नियमित जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाए जा रहे हैं।"

Read More अवैध गांजे सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर जनपद में जल जीवन मिशन आंकड़ों और धरातल पर सफल साबित हो रहा है। अधिशासी अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में यह टीम निरंतर प्रयासरत है कि जनपद का प्रत्येक गांव, प्रत्येक बस्ती और प्रत्येक परिवार इस योजना का लाभ उठा सके। 'हर घर जल' का सपना अब मुजफ्फरनगर में साकार होता दिख रहा है।

Read More 24 घंटे के बाद सूरजपुर नहर में मिला आकाश का शव 

क्या कहते हैं ग्रामीण 

Read More मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनचौपाल लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक 

गांव नरा निवासी जान आलम का कहना है कि जब से गांव में सरकारी टंकी का निर्माण हुआ तब से गांव में किसी तरह की कोई पानी की कमी नहीं है। 

क्या कहते हैं चांदपुर, गाव के प्रधान

चांदपुर गांव के प्रधान सुनील कुमार का कहना है कि जब से गांव में पानी की टंकी का निर्माण हुआ है जब से पानी की किसी तरह के गांव में कोई कमी नहीं है।