जीएसटी में व्यापक बदलाव से जनता को मिलेगा सीधा लाभ : भाजपा जिलाध्यक्ष

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा टूंडला की एक आवश्यक बैठक एटा रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, आगामी अभियान संयोजक-सहसंयोजक एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा टूंडला की एक आवश्यक बैठक एटा रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, आगामी अभियान संयोजक-सहसंयोजक एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी स्लैब में व्यापक परिवर्तन किए हैं

जिसके परिणामस्वरूप दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से किसान, मजदूर, व्यापारी, महिला एवं मध्यमवर्गीय परिवार सभी को लाभ मिलेगा। जिला अध्यक्ष ने बताया कि कृषि यंत्रों, ट्रैक्टरों और कीटनाशकों की कीमतों में कमी की गई है, वहीं सीमेंट और लोहे की दरें घटने से मकान निर्माण सस्ता हो गया है। पहले जीएसटी दरें 5% से 28% तक थीं, जिन्हें घटाकर अब 0% से 18% कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि 7 अक्टूबर, मंगलवार सुबह 11 बजे बेनीवाल गार्डन, टूंडला में जीएसटी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसे भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य संबोधित करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।

बैठक में प्रमुख रूप से चौधरी भंवर सिंह, सुशील चक, शिव शंकर शर्मा, आकाश शर्मा, दिनेश गुप्ता, मनप्रीत सिंह, महावीर सिंह बघेल, पूरन सिंह बीडीसी, नरेश बघेल, सत्येंद्र धनगर, मुकेश धाम, पवन चक, देवांशु उपाध्याय, गिरवर निषाद, जुबिन भारद्वाज, ब्रजवीर चौहान, अजीत जुरल, नीरज रावत, जयवीर सिंह, विकास ठाकुर, विष्णु तिवारी, शैलेंद्र सिंह गुड्डा दीक्षित, वेद प्रकाश बघेल, संतपाल यादव, महेश माहौर आदि उपस्थित रहे।

Read More बंदरों के आतंक से त्रस्त ग्रामीण, चार दिन में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

संबंधित समाचार