बंदरों के आतंक से त्रस्त ग्रामीण, चार दिन में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

लाइनपार क्षेत्र के ग्राम रुधऊ म़ुस्तकिल के नई आबादी गढ़ी भक्ति में बंदरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है।
नेशनल एक्सप्रेस/जिला क्राइम रिपोर्टर (रामपाल चौधरी) टूंडला। लाइनपार क्षेत्र के ग्राम रुधऊ म़ुस्तकिल के नई आबादी गढ़ी भक्ति में बंदरों के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और एसडीएम अंकित वर्मा के नाम तहसीलदार राखी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक महीने से बंदरों का झुंड गांव में आतंक मचा रहा है।
महिलाओं और बच्चों पर आए दिन हमले हो रहे हैं। अब तक करीब आधा दर्जन लोग बंदरों के हमले का शिकार बन चुके हैं। हालात ये हैं कि भय के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।
साथ ही चेतावनी दी है कि यदि चार दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में रामप्रकाश कुशवाह, विनोद कुमार, गौरव कुमार, कल्पना देवी, गोमती देवी, प्रवेश, सुनीता देवी, विजय सिंह, इंद्रवती, सत्यवती, महारानी देवी आदि शामिल रहे।