जीएसटी के लाभ बताने को BJP ने आयोजित की बैठक

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम करके देश की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो/शिकोहाबाद। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने जीएसटी के फायदे बताने के लिए ग्रीन पार्क में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा और पूर्व एमएलसी उम्मीदवार दिनेश वशिष्ठ थे। सतीश यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि सीए अवधेश पाठक ने संचालन किया। इस अवसर पर एस.पी. लहरी, विष्णु सक्सेना, केशव फौजी, राजीव गुप्ता, दिलीप लोधी, सुनील शर्मा, नगर अध्यक्ष शिवम दीक्षित और अनार सिंह सहित कई अन्य नेता भी उपस्थित थे।

वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरें कम करके देश की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। इसके परिणामस्वरूप, कार से लेकर दुपहिया वाहन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और खाने-पीने की वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जिससे लोगों की बचत होगी ।

संबंधित समाचार