टूंडला टोल प्लाजा पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मंगलवार दोपहर टूंडला टोल प्लाजा के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, रामपाल चौधरी (टूंडला)। मंगलवार दोपहर टूंडला टोल प्लाजा के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक अपनी ब्लैक पल्सर बाइक (UP 80 HN 3073) से आगरा से मैनपुरी की ओर जा रहा था। तभी अचानक सामने चल रहे ट्रक (RJ 47 GA 2603) से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के मालुवा निवासी भूरा सिंह पुत्र केदार सिंह (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही टूंडला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान की पुष्टि हो चुकी है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक से हुई टक्कर पाया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं, युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

Read More शिकोहाबाद स्कूल में देवी स्वरूप बच्चियों की हुई पूजा 

 

Read More गली निर्माण की रिपोर्टिंग पर ग्राम प्रधान ने की पत्रकार से बदसलूकी, कैमरे में कैद हुई घटना

संबंधित समाचार