गली निर्माण की रिपोर्टिंग पर ग्राम प्रधान ने की पत्रकार से बदसलूकी, कैमरे में कैद हुई घटना

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

विकास खंड नारखी के ग्राम बछगांव में घटिया निर्माण की कवरेज कर रहे पत्रकार से ग्राम प्रधान ने बदसलूकी की।

फिरोजाबाद/नारखी। विकास खंड नारखी के ग्राम बछगांव में घटिया निर्माण की कवरेज कर रहे पत्रकार से ग्राम प्रधान ने बदसलूकी की। यह पूरी घटना पत्रकार के लाइव वीडियो में कैद हो गई। ग्रामीणों ने गली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। शिकायत के बाद कवरेज करने पहुंचे पत्रकार ने जैसे ही लाइव प्रसारण शुरू किया, ग्राम प्रधान गगन कुशवाह मौके पर पहुंचे औरपत्रकार का फोन छीन लिया। 

लाइव वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने पत्रकार को धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। गौरतलब है कि जिस गली का निर्माण कार्य हो रहा था, वह इस साल दूसरी बार बन रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी घटिया सामग्री से काम कराया गया था, जिससे सड़क कुछ ही समय में टूट गई। पत्रकारों और स्थानीय लोगों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया। 

उनका कहना है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो भ्रष्टाचार बढ़ सकता है और पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। वहीं, एसडीएम टूंडला अंकित वर्मा ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार