गौ वंश को बचाने को लेकर आपस में भिड़े कई वाहन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नेशनल हाईवे - 19 पर गोवंश को बचाने के लिए रुके ट्रक के कारण एक एक कर कई वाहन आपस में टकरा गए।

नेशनल एक्सप्रेस, सत्येंद्र सिंह (शिकोहाबाद)। नेशनल हाईवे - 19 पर गोवंश को बचाने के लिए रुके ट्रक के कारण एक एक कर कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसे से हाईवे पर आगरा तफरी मच गई। हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटाकर मार्ग को सुचारु कराया।

गनीमत रही कि भीषण हादसे के बाद एक कार सवार मामूली रूप से चोटिल हुआ, साथ ही एक कार ने दूसरे खड़े वाहन में टकरा गया। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। मंगलवार की सुबह बालाजी मंदिर के पास नेशनल हाईवे पर अचानक से एक गाय आ गई। जिसको बचाने के लिए ट्रक चालक ने ट्रक को रोक लिया, जिससे गाय रोड को क्रास कर सके।

इसके बाद उसके पीछे एक कार टकरा गई । वहीं अन्य तीन कारें भी आकर खड़ी हो गई। तभी तेज गति से पीछे से आते हुए ट्रक ने अनियंत्रित होकर आगे खड़ी कारो, टाटा की मिनी ट्रक में टक्कर मार दी। फिल्मी स्टाइल में एक के बाद एक भिड़े वाहन से हाईवे पर आगरा तफरी मच गई। हादसे को देखकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे में एक कार सवार मामूली रूप से घायल हो गया ।

संबंधित समाचार