एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में अंडर-17 इंटर हाउस खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

कक्षा 6 से 9 और 11वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन और टॉस निदेशक पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र चतुर्वेदी और कोऑर्डिनेटर साक्षी सिंह ने किया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, गजरौला। नगर के एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में अंडर-17 इंटर हाउस खो-खो चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से 9 और 11वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन और टॉस निदेशक पुनीत सिंह, प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र चतुर्वेदी और कोऑर्डिनेटर साक्षी सिंह ने किया।

निदेशक पुनीत सिंह ने कहा कि खेल में जीत या हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क है। सच्चा खिलाड़ी वही है जो हर परिस्थिति में समर्पण के साथ खेलता है।

सेमीफाइनल में बालक वर्ग में भास्कर हाउस ने कल्पना हाउस को हराया, जबकि रोहिणी हाउस ने आर्यभट्ट हाउस को पराजित किया। बालिका वर्ग में कल्पना हाउस ने आर्यभट्ट हाउस को और भास्कर हाउस ने रोहिणी हाउस को मात दी। इसके साथ भास्कर और रोहिणी (बालक वर्ग) तथा भास्कर और कल्पना (बालिका वर्ग) की टीमें आगामी वार्षिक खेल महोत्सव के फाइनल मुकाबलों में प्रवेश करेंगीं।

प्रतियोगिता में भरत सिंह, राघव, दिव्यांश, प्रिंस, यश चौहान, दक्ष शर्मा, हर्षित, शिवांगी, अवंतिका, परि चाहल और याशी यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मैच के रेफरी विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुधीर सिंह और संदीप यादव तथा स्कोरर कोच जतिन कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने रघुवीर लाल

संबंधित समाचार