किसानों की समस्याओं को लेकर पंचायत का हुआ आयोजन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

शनिवार को ग्राम कूप में किसानों की समस्याओं को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया और संगठन का विस्तार भी किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, रामपुर। शनिवार को ग्राम कूप में किसानों की समस्याओं को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया गया और संगठन का विस्तार भी किया गया शाहाबाद के इफको केंद्र पर डीएपी एनपी के खाद की बहुत भारी कमी है किसानों की गेहूं की फसल बोनी लेट हो रही है। खाद की वजह से रेवाड़ी कला में खाद की कमी है यहां भी पूरी कराई जाए मंडी में सरकार की तरफ से किसानों के धान तोलने के लिए क्रय केंद्र लगाए गए हैं किसानों के धान की तोल नही हो पा रही है।

किसान की धान की तौल कराई जाए जिससे किसान को उचित व सरकारी दाम मिल सके किसान को धान का रेट मिलने पर दवाई किसानों बच्चों की पढ़ाई और सिंचाई का खर्चा निकल जाता है। छह महीने की धान की रोपाई करके किसान जब अपना अनाज लेकर मंडी पहुंचता है तो उसे टालमटोल कर दिया जाता है किसानों के साथ अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और तहसील में महापंचायत प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी व राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को अवगत कराया जाएगा।

 किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा पंचायत में मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खां,जिला प्रभारी बाबा सुरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, राजपाल सिंह, दानि सागर, अमीर सेन, राजेंद्र ठाकुर, बंटी अख्तर बाबूजी, इसराइल अली, आरिफ अली, करीम बख्श, मजहर हुसैन जमील ,गजेंद्र सिंह, फैयाज अली, शीशपाल सिंह, महेंद्र पाल आदि किसान मौजूद रहे।

संबंधित समाचार