टूंडला में ग्राम पंचायत सचिवों का विरोध तेज, गैर-विभागीय कार्यों पर खोला मोर्चा
गैर-विभागीय कार्यों को थोपे जाने के खिलाफ ग्राम पंचायत सचिवों का आक्रोश लगातार उबल रहा है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, टूंडला। गैर-विभागीय कार्यों को थोपे जाने के खिलाफ ग्राम पंचायत सचिवों का आक्रोश लगातार उबल रहा है। ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर शुरू हुआ सांकेतिक आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जोरदार रहा। ब्लॉक अध्यक्ष मुकुल शर्मा के नेतृत्व में सचिव ब्लॉक परिसर में इकट्ठा हुए और बाजू पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया।
सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति और विभागीय दायरे से बाहर के कार्यों को जबरन सौंपे जाने का पुरजोर विरोध किया। नारेबाजी के बीच सचिवों ने कहा कि गैर-विभागीय जिम्मेदारियों का बढ़ता दबाव पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में बाधा बनता जा रहा है। मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
समिति ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि 1 से 4 दिसंबर तक यह सांकेतिक विरोध जारी रहेगा, परंतु यदि समय रहते शासन-प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र स्वरूप दिया जाएगा। सचिवों के रुख से साफ है कि इस बार मुद्दा गर्म है और समाधान के बिना पीछे हटने के मूड में वे बिल्कुल नहीं हैं।

