मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क एवं शिकायत पेटिका की स्थापना

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, सिरसागंज। नगर सिरसागंज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क एवं शिकायत पेटिका की स्थापना की गयी।

राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, सिरसागंज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क एवं शिकायत पेटिका की स्थापना की गयी । जिससे छात्राओं को जब कोई समस्या हो तो वे शिकायत पेटिका में शिकायत कर सकती है। प्राचार्य ने छात्राओं को बताया कि यदि वे कोई शिकायत शिकायत पेटिका में डालती हैं तो उनका नाम गुप्त रखा जाएगा एवं समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा। 

 

 कार्यक्रय के दौरान डॉ अभिषेक प्रकाश ने छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनको समझाया कि बिना किसी डर के शिकायत पेटिका में शिकायत डालने एवं जरुरत पड़ने पर महिला हेल्प डेस्क से सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।

Read More रोडवेज बस और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, चालक घायल

संबंधित समाचार