भाजपा द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन 

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

भारतीय जनता पार्टी फ़िरोज़ाबाद महानगर द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की कार्यशाला जिला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। भारतीय जनता पार्टी फ़िरोज़ाबाद महानगर द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की कार्यशाला जिला कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फिरोजाबाद प्रभारी ब्रज बहादुर मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में 12 राज्यों में गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है पूर्व में इस प्रक्रिया के दौरान बिहार राज्य में प्रति विधानसभा लगभग 28000 मतों की कमी दर्ज की गई थी।

सटीक मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती का आधार है इस कार्य के लिए बी एल ए के साथ तीन-तीन कार्यकर्ताओं को लगाया गया है ताकि सही मतदाताओं के नाम शामिल किया जा सके और फर्जी वोटो को हटाया जा सके।

उन्होंने बताया यह अभियान मंगलवार से शुरू किया जाएगा । महानगर अध्यक्ष डॉक्टर सतीश दिवाकर ने कहा कि एक प्रामाणिक मतदाता सूची सुनिश्चित करने और लोकतंत्र को मजबूत करने में हर व्यक्ति और पार्टी का कर्तव्य है।

Read More गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण रैली

इस दौरान कन्हैयालाल गुप्ता, अरविंद पचौरी ,सुनील शर्मा, उदय प्रताप सिंह, डॉ एस बी लहरी ,दीपक गुप्ता ,राजेंद्र बोहरे ,आनंद अग्रवाल, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील टंडन, राधेश्याम यादव आदि के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Read More एसआईआर की रफ्तार तेज: एसडीएम अंकित वर्मा खुद बाइक से कर रहे मैदानी निरीक्षण

संबंधित समाचार