कार सवार दबंगों ने दलित के घर पर बोला हमला, किया पथराव
तहसील टूंडला के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में 30 सितंबर की रात 9 बजे राजवीर सिंह के घर पर हमला हुआ।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। तहसील टूंडला के थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में 30 सितंबर की रात 9 बजे राजवीर सिंह के घर पर हमला हुआ। आरोप है कि सफेद ओरा कार में आए पांच-छह युवक ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू की। विरोध करने पर आरोपियों ने ईंट-पत्थर से घर में घुसकर राजवीर की पिटाई की।
पोपन सिंह उर्फ राजकुमार और अंकित ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। अन्य आरोपी जितेंद्र, अवधेश, विमल और दो अन्य ने पथराव किया। गांव वालों के आने पर सभी आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

