घंटों लाइन में लगने के बाद भी बिना खाद लिए लौटे किसान,भीड़ बेकाबू

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में खाद की समस्या किसानों के लिए बेहद चिंताजनक नजर आ रही है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। जनपद में खाद की समस्या किसानों के लिए बेहद चिंताजनक नजर आ रही है यह समय किसान के खेतों की बुवाई का है ऊपर से किसानों को खाद न मिल अपने से किसानों में आक्रोश दिखाई दिया । घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद के नाम पर सिर्फ मायूसी हाथ लगने पर किसानों ने चिंता जाहिर की । 

सोमवार को सरकारी समिति सेंगई ग्राम इटौरा पर किसानों की लंबी कतारें खाद लेने के लिए लगी नजर आईं वहीं घंटों लाइन में लगने के बाद किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा किसान उमेश कुमार , रविन्द्र कुमार ,संदीप कुमार , रमेश कुमार ,आर्यन यादव, विनोद कुमार आदि के साथ अन्य किसानों बताया कि वे अपना काम छोड़कर सुबह से लाइन में खाद के लिए लग गए हैं।

क्योंकि उन्हें आलू तथा गेहूं की बुवाई करनी है जिसके लिए खाद की आवश्यकता है खाद का आवंटन होने के लिए सचिव विनय कुमार आए लेकिन अत्यधिक भीड़ देखकर बिना खाद बांटे गोदाम बंद करके चले गए। किसानों ने आपत्ती जताते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है सचिव को खाद बांटनी चाहिए थी।

क्योंकि यह समय हमारे खेतों की बुआई का भी है तथा बिना खाद के बुआई उचित नहीं है उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ भी खाद न मिलने पर नाराजगी जाहिर की । वहीं सचिव विनय कुमार ने बताया कि समिति का गोदाम बेहद जर्जर हालत में होने की वजह अन्य जगह पर खाद का आवंटन कर किसानों को खाद मुहैया कराई जा रही है जितनी खाद आती है।

Read More महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने सुनी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं, दिए निर्देश

उतनी पारदर्शिता के साथ किसानों को उपलब्ध कराई जाती है आज जब समिति पर खाद आबंटन के लिए हम पहुंचे तो भीड़ अत्यधिक थी वहीं सभी को लाइन में लगकर खाद लेने के लिए अपील करने के बाद भी भीड़ बेकाबू नजर आई जिसके कारण सरकारी खाद की बोरियों की सुरक्षा की दृष्टि से खाद आबंटन रोकना पड़ा।

Read More एमडीए का बुलडोज़र चला 05 बीघा में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

वहीं उन्होंने कहा कि खाद का आवंटन नियमानुसार किया जा रहा है और किसानों को खाद आसानी से मिल सके यह हमारी कोशिश रहती है तथा खाद आते ही आबंटन किया जाता है हम किसानों की परेशानी को अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि हम भी किसान परिवार से हैं ।

Read More “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एस.डी.एम इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित 

संबंधित समाचार