घंटों लाइन में लगने के बाद भी बिना खाद लिए लौटे किसान,भीड़ बेकाबू

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद में खाद की समस्या किसानों के लिए बेहद चिंताजनक नजर आ रही है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद (विपिन कुमार)। जनपद में खाद की समस्या किसानों के लिए बेहद चिंताजनक नजर आ रही है यह समय किसान के खेतों की बुवाई का है ऊपर से किसानों को खाद न मिल अपने से किसानों में आक्रोश दिखाई दिया । घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद के नाम पर सिर्फ मायूसी हाथ लगने पर किसानों ने चिंता जाहिर की । 

सोमवार को सरकारी समिति सेंगई ग्राम इटौरा पर किसानों की लंबी कतारें खाद लेने के लिए लगी नजर आईं वहीं घंटों लाइन में लगने के बाद किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा किसान उमेश कुमार , रविन्द्र कुमार ,संदीप कुमार , रमेश कुमार ,आर्यन यादव, विनोद कुमार आदि के साथ अन्य किसानों बताया कि वे अपना काम छोड़कर सुबह से लाइन में खाद के लिए लग गए हैं।

क्योंकि उन्हें आलू तथा गेहूं की बुवाई करनी है जिसके लिए खाद की आवश्यकता है खाद का आवंटन होने के लिए सचिव विनय कुमार आए लेकिन अत्यधिक भीड़ देखकर बिना खाद बांटे गोदाम बंद करके चले गए। किसानों ने आपत्ती जताते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है सचिव को खाद बांटनी चाहिए थी।

क्योंकि यह समय हमारे खेतों की बुआई का भी है तथा बिना खाद के बुआई उचित नहीं है उन्होंने सरकार व प्रशासन के खिलाफ भी खाद न मिलने पर नाराजगी जाहिर की । वहीं सचिव विनय कुमार ने बताया कि समिति का गोदाम बेहद जर्जर हालत में होने की वजह अन्य जगह पर खाद का आवंटन कर किसानों को खाद मुहैया कराई जा रही है जितनी खाद आती है।

Read More गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने का आयोजन

उतनी पारदर्शिता के साथ किसानों को उपलब्ध कराई जाती है आज जब समिति पर खाद आबंटन के लिए हम पहुंचे तो भीड़ अत्यधिक थी वहीं सभी को लाइन में लगकर खाद लेने के लिए अपील करने के बाद भी भीड़ बेकाबू नजर आई जिसके कारण सरकारी खाद की बोरियों की सुरक्षा की दृष्टि से खाद आबंटन रोकना पड़ा।

Read More टूंडला में ग्राम पंचायत सचिवों का विरोध तेज, गैर-विभागीय कार्यों पर खोला मोर्चा

वहीं उन्होंने कहा कि खाद का आवंटन नियमानुसार किया जा रहा है और किसानों को खाद आसानी से मिल सके यह हमारी कोशिश रहती है तथा खाद आते ही आबंटन किया जाता है हम किसानों की परेशानी को अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि हम भी किसान परिवार से हैं ।

Read More एस.एन.डी. चिल्ड्रन अकादमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह और प्रतिभा

संबंधित समाचार