प्राथमिक विद्यालय हिमायूपुर में लापरवाही स्कूल में बंद रह गई मासूम छात्रा
जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय हिमायूपुर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय हिमायूपुर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। कक्षा एक कि 6 वर्षीय छात्रा सोनाक्षी शुक्रवार को स्कूल में पढ़ने आई थी। लेकिन विद्यालय का स्टाफ लापरवाही बरतते हुए स्कूल में ताला लगाकर चला गया, जिससे मासूम छात्रा स्कूल के अंदर ही बंद रह गई।
करीब एक घंटे तक छात्रा स्कूल के भीतर रोती-चिल्लाती रही। आसपास के लोगों ने जब बच्चे की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पीआरवी टीम पहुंची और दरवाजा खुलवाकर छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से पूरे मामले की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

