सुस्त प्रशासन–चुस्त मिट्टी माफिया! ट्रैक्टरों की रफ्तार से उड़ती धूल, आमजन बेहाल
नगर में इन दिनों मिट्टी माफियाओं की फुर्ती खुलकर सामने आ रही है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद/टूंडला। नगर में इन दिनों मिट्टी माफियाओं की फुर्ती खुलकर सामने आ रही है। हालात यह हैं कि अवैध मिट्टी खनन करने वाले माफिया खुलेआम नियमों को रौंदते हुए ट्रैक्टर–ट्रॉली व डंपरों में मिट्टी भरकर धड़ल्ले से दौड़ा रहे हैं, जबकि प्रशासन मौन साधे बैठा है। नतीजा यह कि मिट्टी का काला कारोबार दिन–दहाड़े चमक रहा है और जिम्मेदार विभागों की आंखों में धूल झोंकते अवैध खनन बेखौफ जारी है।
लाइनपार क्षेत्र, फिरोजाबाद रोड और नगला सिंघी इलाकों में बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई की जा रही है। ट्रॉली में क्षमता से अधिक मिट्टी भरकर बेखटक गंतव्य तक पहुंचते इन ट्रैक्टरों को न कोई रोकने वाला, न कोई पूछने वाला। सवाल उठता है कि आखिर प्रशासन कब जागेगा? क्या इन अवैध कारोबारियों की पहुंच इतनी ऊंची है कि कार्रवाई से पहले ही फाइलें ठंडी पड़ जाती हैं?
लगातार खबरें चलाए जाने के बावजूद जिम्मेदार विभागों की खामोशी कई सवाल खड़े कर रही है। सरकार के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी हो रही है और जनता दबी जुबान कहने लगी है— “जिसकी लाठी, उसकी भैंस!” ऐसे में शासन-प्रशासन की छवि पर भी असर साफ देखा जा सकता है।उधर, क्षमता से अधिक भार लेकर सड़कों पर रफ्तार भरते ट्रैक्टरों से उड़ती धूल राहगीरों के लिए नई मुसीबत बन गई है।
धूल भरी हवाओं में सांस लेना मुश्किल हो रहा है, जबकि तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण हादसे होने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।टूंडला में तत्काल ऐसे जिम्मेदार अधिकारियों की जरूरत है जो अवैध खनन माफियाओं पर लगाम कसते हुए कानून का पालन सुनिश्चित कर सकें। वरना मिट्टी माफियाओं का यह बेखौफ खेल यूं ही चलता रहेगा और आमजन परेशान होते रहेंगे।

