हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर, हालत गंभीर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के पचवान में 16 वर्षीय किशोर हवन के लिए लकड़ी तोड़ते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद। जनपद के थाना नारखी क्षेत्र के पचवान में 16 वर्षीय किशोर हवन के लिए लकड़ी तोड़ते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। करंट लगते ही किशोर बेहोश होकर गिर पड़ा।

घायल किशोर ईशु, निवासी भीमनगर (थाना दक्षिण), को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर किया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार