अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

ब्लॉक संसाधन केंद्र, सिविल लाइंस दबरई में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र, सिविल लाइंस दबरई में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीनारायण यादव एवं नगर शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामबरन राम ने हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत कराई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी समान रूप से प्रतिभाशाली होते हैं और उन्हें निरंतर प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त स्पेशल एजुकेटर्स के कार्यों की सराहना की। नगर शिक्षाधिकारी ने समेकित शिक्षा एवं विश्व दिव्यांगता दिवस के उद्देश्य और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

 ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मीनारायण यादव ने जनपद में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कुर्सी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़, चम्मच दौड़ सहित कई खेल आयोजित किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि तथा बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन शिवकांत पलिया (शिक्षक) ने किया। इस अवसर पर समस्त मुख्यालय खंड शिक्षाधिकारी तथा स्पेशल एजुकेटर्स—संजय सिंह, सच्चिदानंद, कृपाशंकर वर्मा, बबीता राजपूत, सुरेश यादव, कप्तान सिंह, सत्यप्रकाश द्विवेदी, सर्वेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Read More एसआईआर की रफ्तार तेज: एसडीएम अंकित वर्मा खुद बाइक से कर रहे मैदानी निरीक्षण

संबंधित समाचार