“मुख एवं गले के कैंसर के प्रति जागरूकता और जांच शिविर” का सफल आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

गीता वाटिका, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में *"Oral Cancer Awareness & Screening Program"* का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, गोरखपुर (अशोक लोहिया)। गीता वाटिका, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में *"Oral Cancer Awareness & Screening Program"* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.वी.ओ. चंद्र कुमार (PCMD, उत्तर पूर्व रेलवे, गोरखपुर) रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ पौधा भेंट कर स्वागत एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।

इस अवसर पर हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ- डॉ. सी.पी. अवस्थी ने मुख कैंसर के लक्षण, कारण एवं प्रारंभिक पहचान पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इसके पश्चात डॉ. मुस्तफा (COO, HPPCH) ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कैंसर जागरूकता अभियानों की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर श्री उमेश कुमार सिंघानिया (सचिव, एच.पी.पी.सी.एच.) ने अस्पताल की सामाजिक एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. एम.डी. ए.ए. खान (मेडिकल डायरेक्टर, रेलवे अस्पताल) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संयुक्त प्रयासों की सराहना की।

मुख्य अतिथि डॉ. एस.वी.ओ. चंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि "मुख कैंसर एक गंभीर समस्या है और इसके प्रति जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा उपचार है। हमें न केवल स्वयं बल्कि अपने परिवारों और समाज को भी इसके लक्षणों और रोकथाम के बारे में जागरूक करना चाहिए।"

Read More नोएडा: एक अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन में फिर धमाका, स्वास्थ्य विभाग ने लाइसेंस रद्द कर इमारत सील की

कार्यक्रम में कुल 102 लोगों को जागरूक किया गया तथा 60 लोगों की जांच एवं स्क्रीनिंग डॉ. मीनाक्षी राय द्वारा इस अवसर पर डॉ. नंद किशोर प्रसाद, डॉ. उमेश मौर्य, श्रीमती शर्मिला सिंह, श्री अवधेश कुमार, आयुष श्रीवास्तव, देवेंद्र यादव, रामसुंदर यादव, प्रिया उपाध्याय, रामसूरत सिंह, अंकित पांडे सहित ललित नारायण मिश्र रेलवे अस्पताल एवं हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति ने कराया 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह

संबंधित समाचार