घर से नाराज होकर गई नाबालिग लड़की को मिशन शक्ति टीम ने खोजकर परिजनों को सौंपा
तिवारीपुर थाना क्षेत्र में घर से नाराज होकर गई 12 वर्षीय लड़की को थाना तिवारीपुर की मिशन शक्ति टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
नेशनल एक्सप्रेस, गोरखपुर। तिवारीपुर थाना क्षेत्र में घर से नाराज होकर गई 12 वर्षीय लड़की को थाना तिवारीपुर की मिशन शक्ति टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। टीम की तत्परता और संवेदनशीलता के कारण बालिका सुरक्षित घर लौट सकी।
जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि मोहनलालपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति की 12 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से बीमार है, जिससे परिवार के लोग अत्यंत चिंतित थे।
सूचना मिलते ही थाना तिवारीपुर की मिशन शक्ति टीम सक्रिय हुई और आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर धर्मशाला बाजार के पास बालिका को भटकते हुए पाया। उसे सकुशल बरामद कर थाना लाया गया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बरामद करने वालों में म0उ0नि0 प्रगति यादव म0उ0नि0 अनिषा गौतम हे0का0 मनीष कुमार मिश्रा का0 सोनू सरोज साईनाथ मिशन शक्ति टीम की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और परिजनों ने सराहना की है।
पुलिस का कहना है कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति टीम निरंतर सक्रिय है और इस प्रकार की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई की जाती है।

