पनकी पड़ाव कानपुर में वेयर हाउस में लगी आग करोड़ों का माल हुआ खाक
अग्निशमन विभाग के कर्मियों और क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों का किया बचाव।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, कानपुर (उत्कर्ष सिंह)। कानपुर पनकी क्षेत्र में पनकी पड़ाव महिंद्रा ट्रैक्टर शो रूम के पीछे स्थितरोहित बाजपेई की ज़मीन पर बना पनकी वेयरहाउस में शनिवार सुबह फिर से आग भड़क उठी, जिसे फायर ब्रिगेड की टीमों ने दोपहर तक काबू कर लिया। आग बुझने के बाद जेसीबी की मदद से अंदर से सामान निकाला जा रहा है।
बीती शुक्रवार की रात क़रीब सवा नौ बजे मेट्रो को माल सप्लाई करने वाली कंपनी एलएंडटी के वेयर हाउस में शुक्रवार रात करीब नौ बजे आग लग गई। इस आग से बताया जा रहा है कि आग से करीब 10 करोड़ रुपये कीमत का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचीं दमकल की आठ गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पनकी पड़ाव में रोहित बाजपेई के मकान के पीछे गोदाम है, जिसे मेट्रो ने किराये पर लेकर अपना वेयर हाउस बनाया हुआ है। शुक्रवार रात वेयर हाउस में किसी कारणवस आग लग गई थी, जिसमें कि क्षेत्रीय लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट या फिर पटाखें की चिंगारी से आग लग गई है, वेयर हाउस में ज्वलनशील सामग्रियां मौजूद थीं, वहीं गोदाम के अंदर कोई भी नहीं था जिसके चलते किसी भी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई वहीं मौके स्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षित किया। अग्निशमन के सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। रोहित बाजपेई व क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वेयर हाउस के बगल में हॉस्टल है। आग की लपटें हॉस्टल तक पहुंच गईं। छत पर पानी की टंकी और तख्त समेत अन्य सामान जल गए।
हॉस्टल में कोचिंग करने वाले लड़के रहते हैं। घरों तक आग की लपटों के कारण निकल कर लोग खुले स्थान की तरफ भागे।वेयर हाउस में लगी आग रात 12:30 तक जलती रही। आग की लपटों ने हॉस्टल समेत पड़ोस के 10 घरों को चपेट में ले लिया। आग की लपटें देखकर सभी लोग घर से बाहर निकल आए। करीब दो घंटे बाद आग कम होने पर लोग घरों में गए। वहीं गोदाम में प्लास्टिक का सामान और ज्वलनशील सामग्रियां रहते हुए आग लगातार सुलगती रही और सुबह आग बढ़ गई जिसके बाद अग्निशमन ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया, वही क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों को सुरक्षित किया है।

