2.5 लाख रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग, पुलिस ने बैग स्वामी के सुपुर्द किया गया
थाना कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए खोए हुए बैग को असल मालिक को वापस दिया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस की त्वरित कार्रवाई करते हुए खोए हुए बैग को असल मालिक को वापस दिया गया। बुधवार को समय करीब दो बजे तहसील ठाकुरद्वारा क्षेत्रान्तर्गत एक बैग गिर जाने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर लैपर्ड पर तैनात आरक्षी अभिषेक शर्मा, हो0गा0 पीसी ऋषिपाल सिंह मौके पर पहुंचे तथा उक्त बैग रंग महरूम को अपनी सुपुर्दगी में लेकर थाना आये।
उक्तबैग की सूचना विभिन्न व्हाटस ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गयी। काफी छानबीन के बाद उक्त बैग नरेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति का होना पाया गया। जिनके द्वारा थाना आकर बताया कि मेरा नाम नरेन्द्र सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी ग्राम प्रेमनगर पुक्खेवाला थाना रेहड़ जिला बिनजौर का रहने वाला हूँ।
नरेन्द्र सिंह वर्तमान में मोहल्ला जमनावाला कस्बा व थाना ठाकुरद्वारा, जनपद मुरादाबाद में अपनी पत्नी व बच्चो के साथ रहते है। जोकि आज अपनी मोटर साईकिल व अपनी पत्नी व बच्चो के साथ ग्राम प्रेमनगर पुक्खेवाला थाना रेहड़ जिला बिनजौर जा रहे थे, कि कस्बा ठाकुरद्वारा में मोटर साईकिल में बंधा बैग गिर गया।
नरेन्द्र सिंह द्वारा बताया कि उक्त बैग में उसकी पत्नी की करीब 2.5 लाख रूपये की ज्वैलरी थी तथा पत्नी व बच्चो के कपड़े रखे थे। उक्त बैग को नरेन्द्र सिंह को सुपुर्द किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आम जनता में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

