मुरादाबाद एसएसपी की बड़ी कार्यवाई, ई-कचरा माफियाओं को संरक्षण देने पर भोजपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं असंवेदनशीलता बरतने के आरोप में भोजपुर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। ई-कचरे के रेडिएशन से उठने वाले धुएं से जीव जंतु सहित मानव जाति पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। सूत्रों के अनुसार ई-कचरा माफियाओं ने गरीब व अशिक्षित लोगों को अपना निशाना बनाकर ई-कचरे की एंट्री के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। जिससे अब लंबे समय से चल रहे ई-कचरा जलाने के मामले पर आखिरकार प्रशासन हरकत में आ गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं असंवेदनशीलता बरतने के आरोप में भोजपुर थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर दिया है। ज्ञात हो भोजपुर थाना क्षेत्रांतर्गत में शाम होते ही ई-वेस्ट इलेक्ट्रॉनिक कचरा जलाए जाने और उससे उठने वाले जहरीले धुएं के कारण लोगों के बीमार पड़ने की खबर सामने आई थी। रिपोर्ट में यह भी उजागर किया गया था कि ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

क्षेत्र के लोगों का आरोप था कि रात में ई-कचरा जलाने का सिलसिला जारी है, जबकि पास ही पुलिस गश्त नाम मात्र की है। सूत्रों के अनुसार, इसी समाचार को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि जनहित और पर्यावरण से जुड़ी शिकायतों पर लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं स्थानीय लोगों में राहत की भावना है। लोगों का कहना है कि मीडिया की खबर ने प्रशासन को जगाया, अब उम्मीद है कि क्षेत्र में ई-कचरे का जलना बंद होगा और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

Read More भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

संबंधित समाचार