राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय महाविद्यालय, भोजपुर में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक सामूहिक गान एवं विचार गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। राजकीय महाविद्यालय, भोजपुर में “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक सामूहिक गान एवं विचार गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय भावना, देशभक्ति और सांस्कृतिक जागरूकता का प्रसार करना रहा। कार्यक्रम का विषय था। “वंदे मातरम् का अर्थ, संक्षिप्त इतिहास एवं संदेश।” कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कुमारी मधु त्यागी ने कुशलतापूर्वक किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. सरस्वती द्वारा की गई। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा है। इस गीत ने असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को देश की आज़ादी के लिए प्रेरित किया और आज भी यह गीत हमारे भीतर देशप्रेम की ज्योति प्रज्वलित करता है।” इस अवसर पर इतिहास विभाग की प्रवक्ता कु मधु त्यागी ने वंदे मातरम् के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के जीवन, उनके साहित्यिक योगदान एवं इस गीत के ऐतिहासिक महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

वक्ताओं ने कहा कि “वंदे मातरम्” भारतीय राष्ट्रवाद का प्रतीक है, जिसने देश की एकता, अखंडता और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा की भावना को सशक्त किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् का सामूहिक गायन भी किया, जिससे सभागार देशभक्ति के उल्लास से गूंज उठा। इसी क्रम में मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

यह रैली महाविद्यालय परिसर से निकाली गई, जिसमें छात्राओं ने महिला सम्मान, आत्मरक्षा एवं समानता से संबंधित नारों के माध्यम से जनता को जागरूक किया। इस रैली का संयोजन एवं पर्यवेक्षण डॉ. पूजा निर्माणिया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि “मिशन शक्ति” का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों के प्रति लोगों को सजग करना है।

Read More मूकबधिर वाहन चालकों के लिए जागरूकता रैली, विशेष स्टीकर बांटे

कार्यक्रम के अंत में डॉ. जितेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति, जिम्मेदारी और सामाजिक चेतना को विकसित करने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Read More जेल रोड पर दुकान में लगी भीषण आग, दुकान स्वामी को हुआ लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार