ऑनलाइन ठगी के 1,73,535 रुपये साइबर क्राईम सेल ने कराए वापस
साइबर क्राइम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी के रुपए कराए वापस।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुरादाबाद। साइबर क्राइम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी के रुपए कराए वापस। आवेदक राज कमल अग्रवाल पुत्र प्रमोद कुमार अग्रवाल निवासी-कटघर थाना कटघर मुरादाबाद से अज्ञात व्यक्ति द्वारा त्यौहार पर गिफ्ट वाउचर के नाम पर लिंक भेजकर क्रेटिड कार्ड से 1,48,000 रूपये की ठगी की गई।
इसी बीच राम किशोर शर्मा ग्राम आलियापुर थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद से अज्ञात व्यक्ति द्वारा त्यौहार पर गिफ्ट वाउचर के नाम पर लिंक भेजकर क्रेटिड कार्ड से 25,535 रूपये की ठगी की गई। आवेदक द्वारा प्रकरण की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद से की गयी।
साइबर सेल जनपद मुरादाबाद द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों के खाते से निकाला गया सम्पूर्ण पैसा पीड़ितों के खाते में वापस कराया गया।
धोखाधडी में गया पैसा मिलने पर पीड़ितों द्वारा उच्चाधिकारियों व साइबर सेल मुरादाबाद की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

