कार्तिक पूर्णिमा पर हनुमान चालीसा का पाठ एवं परशुराम गंगा मय्या की भव्य महाआरती का आयोजन
बुधवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के पावन पर्व पर दीप-दान से जगमगा उठे राम गंगा मैय्या के घाट, हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं परशुराम गंगा मैय्या की भव्य महाआरती से अद्भुत हुआ नजारा।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। बुधवार को राष्ट्रीय पुजारी परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के पावन पर्व पर दीप-दान से जगमगा उठे राम गंगा मैय्या के घाट, हुआ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं परशुराम गंगा मैय्या की भव्य महाआरती से अद्भुत हुआ नजारा। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियों के प्रति हिंदू समाज की गहरी आस्था श्रद्धा और विश्वास है।
देश भर में लोग नदियों के किनारे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान दान और दीपदान कर धर्म लाभ कमाते हैं । आज ही के दिन भगवान शिव शंकर ने त्रिपुरासुर का वध कर देवता को भय मुक्त किया था और देवताओं ने पृथ्वी पर उतरकर दीप प्रज्वलित कर उत्सव मनाया था तभी से कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान कर दीप दीपावली मनाई जाती है इसी अवसर पर आज मुरादाबाद शहर में श्री परशुराम गंगा मैया के तट पर हजारों हजारों भक्त दीपदान कर धर्म लाभ अर्जित कर रहे हैं और अपना जीवन सफल बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुजारी परिषद का विगत 5 वर्षों से प्रत्येक पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम गंगा मैया के तट पर स्वामी हनुमान चालीसा पाठ और भव्य महाआरती का आयोजन कर रहा है और कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली का आयोजन करता है। इस अवसर पर महानगर संत महामंडलेश्वर स्वामी संजय नंदन गिरी जी महाराज का साध्वी राघवेंद्रदेवी जी महाराज, महेंद्र सिंह बब्बू ,पंडित विनोद शर्मा पुजारी महेंद्र पंडित पंडित मनमोहन शर्मा।
पंडित विनीत शर्मा ,पंडित सतीश खंडूरी ,पंडित रमेश चंद शर्मा ,श्याम शुक्ला नितिन दुबे ,राजेश त्रिपाठी ,काव्य सौरव पुजारी भारत जी कैलाश भटनागर कैलाश रस्तोगी राकेश अत्रि आराधना अग्रवाल वंदना शर्मा सुमन रोहिल्ला सुनीता रानी शकुंतला शर्मा कुसुम देवी आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

