वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को कानून व्यवस्था के लिए सम्मानित किया
थाना कटघर पर मुकदमा पंजीकृत कराने वाले शिकायतकर्ता द्वारा उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश आसिफ और उसके साथी दीनू की मुठभेड़ कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मुरादाबाद को स्मृति-चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। थाना कटघर पर मुकदमा पंजीकृत कराने वाले शिकायतकर्ता द्वारा उनसे एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश आसिफ और उसके साथी दीनू की मुठभेड़ कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मुरादाबाद को स्मृति-चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। कानून व शांति स्थापित और इनामी अपराधियों को ढेर करने पर एसएसपी सतपाल अंतिल को नागरिकों ने किया सम्मानित, जनपद में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल को सम्मानित किया गया।
शनिवार को मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय में प्रॉपर्टी डीलरों दुवारा सम्मानित किया जिन्होंने 10 नवंबर को हुए इनामी बदमाशों के एनकाउंटर में अपनी बहादुरी और कुशल नेतृत्व का परिचय दिया। एमएसपी सतपाल अंतिल की कार्यशैली और पुलिस टीम की तत्परता ने उन्हें सुरक्षा और न्याय का भरोसा दिलाया इस सम्मान के माध्यम से मुरादाबाद में कानून का संदेश आम जनता तक पहुंचा और अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की नजीर कायम हुई।

