डायल 112 पुलिसकर्मियों और भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच जमकर हुई नोकझोंक

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम दुपैड़ा मंझरा में को उस वक्त माहौल गर्मा गया।

नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम दुपैड़ा मंझरा में को उस वक्त माहौल गर्मा गया जब पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में जुटे थे। लेकिन इसी दौरान मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया।

आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने न केवल मंडल अध्यक्ष से अभद्र भाषा में बात की, बल्कि जबरन उन्हें पुलिस की फोर व्हीलर में बैठाकर थाने ले जाने की कोशिश की। यह खबर आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश फैल गया और दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंचकर घेराव करने लगे।सूचना मिलते ही जिला अध्यक्ष आकाश पाल स्वयं थाने पहुंचे और गुस्साए कार्यकर्ताओं को शांत कराया।

जिला अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मोहित चौधरी से डायल 112 टीम को तलब कर कड़ी फटकार लगाई और संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने की मांग रखी।थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने जिला अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे प्रकरण के बाद से थाने से लेकर क्षेत्र तक माहौल गर्म है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Read More रात-दिन काम करता रहा, फिर भी लक्ष्य हासिल नही कर पाया, रात मुश्किल से कटती है.. मृतक सर्वेश

संबंधित समाचार