प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से 42000 करोड़ रुपये की कृषि योजनाओं का किया शुभारंभ, मुजफ्फरनगर में किसानों को मिले निःशुल्क किट
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के पूसा स्थित ऑडिटोरियम से 42000 करोड़ रुपये से अधिक बजट वाली 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' एवं 'दलहन आत्मनिर्भरता योजना' का शुभारंभ किया।
नेशनल एक्सप्रेस, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के पूसा स्थित ऑडिटोरियम से 42000 करोड़ रुपये से अधिक बजट वाली 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' एवं 'दलहन आत्मनिर्भरता योजना' का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश भर के जनपद और तहसील मुख्यालयों पर देखा गया।
मुजफ्फरनगर जनपद में यह कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया, जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, किसानों और मैत्री कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इसका लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान माननीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में मैत्री कार्यकर्ताओं को पशुपालन विभाग की ओर से आर्टिफिशियल इंसीमिनेशन (एआई) किट और प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही, कृषि विभाग की ओर से जिले के किसानों को निःशुल्क सरसों के मिनी किट वितरित किए गए। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और पशुपालन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, किसान मोर्चा के राजू अहलावत, जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कंडारकर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता, उपनिदेशक कृषि प्रमोद कुमार सिरोही, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, सहायक निदेशक मत्स्य टमटा और जिला पंचायत सदस्य अमित रावल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के कर्मचारियों, पशु चिकित्सा अधिकारियों, मैत्री कार्यकर्ताओं और जनपद के सैकड़ों किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर किसानों को नई कृषि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

