एस.एफ.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ने स्टेट स्तरीय टूर्नामेंट में मचाई धूम, वॉलीबॉल और शूटिंग में गोल्ड की हासिल की उपलब्धि
मुजफ्फरनगर एस.एफ.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने एक स्टेट स्तरीय खेल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया है।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, मुजफ्फरनगर (कोसर चौधरी)। मुजफ्फरनगर एस.एफ.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने एक स्टेट स्तरीय खेल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया है। नोएडा में 12 से 16 अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में स्कूल की टीमों ने वॉलीबॉल और शूटिंग में गोल्ड मेडल तथा क्रिकेट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
इस टूर्नामेंट में स्कूल की वॉलीबॉल टीम ने अपना दबदबा बनाया और फाइनल मुकाबले में प्रयागराज की टीम को शिकस्त देकर चैंपियन का खिताब जीता। इस जीत ने टीम को गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं, शूटिंग में स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अर्थव ने अपने कौशल का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। क्रिकेट में भी स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुँचकर सिल्वर मेडल हासिल किया।
इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे टीम मैनेजर धर्मवीर वेयर और कोच हर्ष के अथक प्रयास और मार्गदर्शन को सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनके विशेष सहयोग ने खिलाड़ियों में जीत की भावना को और मजबूत किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम पवार और विभागाध्यक्ष उमारानी ने इस शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों, मैनेजर और कोच को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के कठिन परिश्रम और उनके अभिभावकों तथा प्रशिक्षकों के समर्पण का सुखद परिणाम है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी स्कूल के छात्र इसी तरह खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहेंगे

