संदिग्ध परिस्थितियों में बिहार के पल्लेदार की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

थाना सिरसागंज क्षेत्र के अराँव रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में संदिग्ध परिस्थितियों में बिहार के पल्लेदार की मौत हो गई।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (पवन शर्मा)। थाना सिरसागंज क्षेत्र के अराँव रोड स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में संदिग्ध परिस्थितियों में बिहार के पल्लेदार की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज लेकर आई जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। नगर के अराँव रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज में बिहार के 10, 12 लोग आलू की पल्लेदारी की मजदूरी करते हैं।

बुधवार की रात्रि में राहुल पुत्र चंद्रशेखर राव निवासी बगुलिया थाना अलौली जिला खगड़िया बिहार एवं मुकलेश पुत्र सुक्कन पासवान निवासी मधुपुर थाना अलौली जिला खगरिया बिहार में मोबाइल चार्जर को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें मुकलेश पुत्र सुक्कन पासवान ने राहुल पुत्र चंद्रशेखर राव के सिर कुछ मार दिया। जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फनन में घायल राहुल के साथ मजदूरी करने वाले लोग राहुल को अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने राहुल पुत्र चंद्रशेखर राव उम्र 29 वर्ष निवासी बगुलिया थाना अलौली जिला खगड़िया बिहार को मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल फिरोजाबाद भेज दिया। वहीं मृतक राहुल के साथी उमेश सदा पुत्र चुन्नीलाल निवासी बगुलिया थाना अलौली जिला खगड़िया बिहार ने पुलिस को तहरीर दी है।

Read More मेंडू गेट से नयागंज तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण

संबंधित समाचार