महिला सशक्तिकरण के लिए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजित

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज (छुट्टन खान)। राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सिरसागंज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिला सशक्तिकरण पर अपने सशक्त विचार प्रस्तुत किए।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने महिला सुरक्षा, अधिकार, शिक्षा, आत्मनिर्भरता, सम्मान और सामाजिक समानता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी स्लोगन प्रस्तुत किए। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कांति शर्मा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में मदद करती हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी छात्रायें एवं प्राध्यापक डॉ राधेश्याम सिंह, डॉ सुरेश चन्द्र, डॉ आशुतोष कुमार राय, डॉ शालिनी सिंह, डॉ अभिषेक प्रकाश, डॉ कृष्ण मोहन पाठक, डॉ आशीष श्रीवास्तव, अतुल कुमार भदौरिया और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार