अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर खेलकूद व संस्कृति कार्यक्रम

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

नगर के सिरसागंज पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद व संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

नेशनल एक्सप्रेस, सिरसागंज। नगर के सिरसागंज पब्लिक स्कूल में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद व संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मदनपुर हेतराम वर्मा , खंड शिक्षा अधिकारी अरांव नन्द कुमार, सुखेन्द्र यादव प्रबंधक एस.पी.एस.ने दीप प्रज्ज्वलन कर व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

ततपश्चात मुख्य अतिथियों ने फीता काटने के उपरांत 100 मीटर दौड़ की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की। खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रकला, सुलेख, दौड़ , कुर्सी दौड़ बालक व बालिका, रंगोली प्रतियोगिता, गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुल 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया। दौड़ में प्रथम स्थान नूरआलम, द्वितीय प्रियांशु ,तृतीय नसीमखान ने प्राप्त किया। दौड़ (बालिका) में प्रथम- निशा,द्वितीय- मायरा ,तृतीय-उर्मी रही ।

सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम पायल,द्वितीय उर्मी एवं तृतीय निशा । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- राशि,द्वितीय अभय, तृतीय नितिन ने प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-हेमराज ,द्वितीय अलसफ ,तृतीय ऋतिक आया ।कार्यक्रम में विश्वनाथ प्रताप सिंह ,पी टी आई रविंद कुमार,ब्लॉक के प्रधानाध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।

संबंधित समाचार