कानपुर देहात के रुरा में हादसे से मचा हड़कंप, पुलिस ने जांच शुरू की

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रुरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया।

नेशनल एक्सप्रेस, कानपुर देहात। रुरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गांव की एक आटा चक्की में अचानक जोरदार धमाका हो गया, जिसमें 15 वर्षीय किशोर मोहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

जानकारी के मुताबिक, मोहित बाजरा पिसवाने के लिए गांव की एक चक्की पर गया था। तभी अचानक मशीन के अंदर तेज धमाका हुआ और चक्की का पत्थर टूटकर मोहित को जा लगा। धमाका इतना भीषण था कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही रुरा थाने की पुलिस, तहसील प्रशासन और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए।क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, संजय वर्मा ने बताया कि “आज दोपहर करीब 3:15 बजे सरगांव बुजुर्ग में चल रही आटा चक्की के पिल के फटने से निकले पत्थर की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।”किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग

Read More नारखी ब्लॉक में एसडीएम ने किया एसआईआर जागरूकता अभियान

संबंधित समाचार