टूंडला पुलिस का जनहित में कदम — नए आपराधिक कानूनों पर चला जागरूकता अभियान
क्षेत्र में कानून की जानकारी को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से टूंडला पुलिस ने गुरुवार को विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया।
नेशनल एक्सप्रेस, टूंडला (रामपाल चौधरी)। क्षेत्र में कानून की जानकारी को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से टूंडला पुलिस ने गुरुवार को विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अमरीश कुमार ने किया। यह कार्यक्रम सुभाष चौराहे और एफएच कॉलेज के इमरजेंसी गेट पर आयोजित हुआ, जिसमें थाना प्रभारी अंजीश कुमार, कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक राखी सिंह और एफएच चौकी इंचार्ज आदेश कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस टीम ने मौके पर उपस्थित नागरिकों को नए आपराधिक कानूनों की प्रमुख जानकारियाँ दीं और बताया कि ये कानून आमजन की सुरक्षा और न्याय को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लागू किए गए हैं। महिलाओं और बालिकाओं को विशेष रूप से स्वरक्षा से जुड़े नए प्रावधानों की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के इस जनहितकारी प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से जनता में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

