बिहार चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, लाखों की विदेशी शराब जब्त

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, बिहार/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में एक बड़ी सफलता मिली है।मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में मदरसा चौक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 187 कार्टन विदेशी शराब बरामद की,जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

इस दौरान पुलिस ने मौके से एक ट्रक,एक थार एसयूवी और एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की है।मिली जानकारी के अनुसार,जब्त की गई थार गाड़ी शराब से भरे ट्रक और पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही थी,जिससे यह संकेत मिलता है कि शराब को एक संगठित तरीके से चुनाव में खपाने की तैयारी थी।पुलिस ने मौके से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया,जबकि कई अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

एसएसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मनियारी में 1700 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है।उन्होंने यह भी बताया कि अन्य फरार शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस की इस कार्रवाई ने चुनाव से पहले शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

संबंधित समाचार