ग्रामीण युवकों को प्रशिक्षण देकर रोजगार युक्त बनाना पुण्यकारी
कार्यक्रम समन्वयक अरुण सिंह ने कहा कि परियोजना प्रभावित गांव के लोग अच्छे उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बने तथा न केवल अपने सपनों को पूरा करें बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायें।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। रोजा पावर सप्लाई कम्पनी लिमिटेड के सहयोग से विनोबा सेवा आश्रम द्वारा संचालित स्वाबलम्बन केन्द्र के माध्यम से 211 युवकों का प्रशिक्षण पूर्ण किया जा चुका है।जिसमें से आज 30 लाभार्थियों को प्रशिक्षु प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में मेशन/ राजमिस्त्री एवं पलंबर व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोजा पावर सप्लाई कम्पनी के सीएसआर उप महाप्रबंधक श्री कुमार अवनीश ने कहा कि रोजा क्षेत्र के अब तक 211 युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसमें से 70 प्रतिशत इकाइयां इसी क्षेत्र में कार्यरत होना बड़ी बात है। विनोबा सेवा आश्रम के साथ शिक्षा स्वास्थ्य आय उपार्जन का कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। कार्यक्रम निदेशक श्री मोहित कुमार ने कहा कि इन गांवों का कोई युवक या युवती ऐसी नहीं बचेगी जिसे कुछ न कुछ व्यवसाय का प्रतिक्षण न दिया जाए।अगर उसके अंदर हुनर प्राप्त करने की लालसा है तो पूरा करना हमारी संस्था का प्राथमिक काम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भइया ने कहा गांव में अधिक से अधिक बेरोजगार लोगों को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना गांधी एंव विनोबा जी की कल्पना को साकार किया जा रहा है। गांव में प्रेम और भाईचारा का वातावरण बनाना है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन की मदद के बजाय हुनर देना स्थाई रोजगार है।
इससे पहले हेल्प के प्रबंधक श्री अंकित मिश्रा ने कहा कि हेल्प कार्यक्रम की भावी रणनीति बताते हुए कहा कि सफल प्रशिक्षुओं को सरकार की योजनाओं से भी जोड़ा जा रहा है जिससे स्वरोजगार स्थापित करने में कोई कठिनाई नही आ रही है। श्री अखलाक खान ने कहा कि इस प्रशिक्षण की सफलता संपूर्ण क्षेत्र के लिए उदाहरण बन रही है जिसमे प्रत्येक लाभार्थी अपना भरपूर योगदान दे रहा है। इसलिए आज यह कार्यक्रम क्षेत्र के युवकों के लिए मॉडल माना जा रहा है। प्रशिक्षण पाओ व्यवसाय से जुड़ जाओ। यह नारा आज गांवों का नारा बन गया है।
कार्यक्रम समन्वयक अरुण सिंह ने कहा कि परियोजना प्रभावित गांव के लोग अच्छे उद्यमी बनकर आत्मनिर्भर बने तथा न केवल अपने सपनों को पूरा करें बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करायें।
कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक जे डी अग्निहोत्री ने किया तथा सभी को धन्यवाद अशोक सिंह ने दिया, सभी का स्वागत श्री प्रियांशु सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में सभी को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

