जसराना में कृषि सफलता की मिसाल, धान उपज लगभग 50 कुं.प्रति हेक्टेयर का आंकड़ा
जनपद फिरोजाबाद की तहसील जसराना अंतर्गत फतेपुर पाठ ग्राम पंचायत में सोमवार को धान की फसल का कटाई प्रयोग (सीसीई) कराया गया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, जसराना। जनपद फिरोजाबाद की तहसील जसराना अंतर्गत फतेपुर पाठ ग्राम पंचायत में सोमवार को धान की फसल का कटाई प्रयोग (सीसीई) कराया गया, जिसमें किसानों के लिए उत्साहवर्धक परिणाम सामने आए। इस परीक्षण में धान की अनुमानित उपज 50 कुंतल प्रति हेक्टेयर दर्ज की गई, जिसे क्षेत्र के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि माना जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, लेखपाल मनोज, फसल बीमा के जिला प्रबंधक रवि प्रताप सिंह, तहसील कोऑर्डिनेटर गिरीशचंद्र यादव सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी, ग्राम प्रधान तथा बड़ी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे। कृषि अधिकारियों ने इस उपज को सरकार की योजनाओं, समय पर तकनीकी मार्गदर्शन तथा किसानों के परिश्रम का संयुक्त परिणाम बताया।
फसल बीमा से जुड़े अधिकारियों ने किसानों को समय पर दावा कराने की प्रक्रिया भी समझाई। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपज आगामी रबी सीजन के लिए किसानों में नई ऊर्जा का संचार करेगी और क्षेत्र को कृषि उत्पादकता के नए मानकों पर स्थापित करेगी।

