रिश्वतखोरी मामले में बीएसए समेत तीन पर कसा शिकंजा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

रिश्वतखोरी के एक मामले में बीएसए समेत तीन अफसरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

नेशनल एक्सप्रेस, गोंडा। रिश्वतखोरी के एक मामले में बीएसए समेत तीन अफसरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में जांच की रफ्तार अब तेज हो गई है।वादी मनोज कुमार पाण्डेय ने क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय के कार्यालय पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराया।क्षेत्राधिकारी आनन्द राय ने वादी को मामले से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।

वादी का बयान दर्ज होने के बाद क्षेत्राधिकारी ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है।उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित अभिलेख और टेंडर फाइलें तलब किया है,जिनके आधार पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया था।जांच में तेजी आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है तथा लोग सिर्फ प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम खेलावन सिंह से ही मिल रहे हैं।

इसी बीच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी 16 नवंबर तक अवकाश पर चले गये हैं।उनकी अनुपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र राम खेलावन सिंह को एक बार पुनः प्रभारी बीएसए का कार्यभार सौंपा गया है।बीएसए के छुट्टी पर होने के कारण विभागीय कार्य से कार्यालय आने वाले अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द राय ने बताया कि रिश्वतखोरी के आरोपों की गहन जांच जारी है।बेसिक शिक्षा विभाग से सभी रिकॉर्ड व अभिलेख तलब किये गये हैं तथा वादी से भी साक्ष्य मांगे गए हैं।उन्होंने कहा कि नामजद आरोपियों के बयान दर्ज करने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।भ्रष्टाचार की धाराएं शामिल होने के कारण यह जांच उनके स्तर से की जा रही है।

Read More जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

संबंधित समाचार