रोडवेज बस के रोने से बाइक सवार बुजुर्ग की हुई मौके पर मौत
थाना जसराना क्षेत्र के नगला शादी मोड पर रोडवेज बस ने एक साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया।
नेशनल एक्सप्रेस, जसराना (तहसील रिपोर्टर)। थाना जसराना क्षेत्र के नगला शादी मोड पर रोडवेज बस ने एक साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया। बस के रौदने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चपेट में आए बाइक सवार पति पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गए और बस में बैठी एक सवारी भी घायल हो गई। हादसे के बाद बस में चिप पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना अरांव क्षेत्र के गांव बझेरा बुजुर्ग निवासी बुजुर्ग हरि सिंह अपनी बहन से तिलक करने थाना जसराना क्षेत्र के गांव प्राणपुर गए थे वह साइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नगला शादी मोड पर शिकोहाबाद की तरफ से आ रही रोडवेज बस में उनको रौंद दिया। बस के रोंदने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण को दिया जिसके कारण बाइक सवार पचवा निवासी पति पूरन सिंह एवं उसकी पत्नी संगीता गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस में बैठी महिला भूरी भी घायल हो गई। हादसे के बाद चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया। मृतक के पुत्र ने कोतवाली में चालक के खिलाफ तैयारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने कहा मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जारही है।

