कांग्रेस का चला वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने नगला भाऊ , ठारपूठा , जरौली खुर्द , गुदाऊ , ढोलपुरा , वत्तरा , हाथवंत , रसूलपुर एवं बस स्टैंड आदि स्थानों पर " वोट चोर - गद्दी छोड़ " जन आंदोलन के अंतर्गत चलाये गये हस्ताक्षर अभियानों को सम्बोधित किया।
नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने नगला भाऊ , ठारपूठा , जरौली खुर्द , गुदाऊ , ढोलपुरा , वत्तरा , हाथवंत , रसूलपुर एवं बस स्टैंड आदि स्थानों पर " वोट चोर - गद्दी छोड़ " जन आंदोलन के अंतर्गत चलाये गये हस्ताक्षर अभियानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि मोदी सरकार झूठ बोलकर लोगो में नफरत फैलाकर लम्बे समय तक सत्ता में रहकर देश के सामाजिक ताने - बाने को समाप्त करके अराजकता की आग में झोकना चाहती है जिसे कांग्रेस कभी भी नहीं होने देगी चाहे जितनी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पढ़ें l
कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेता बाबूराम निशंक , जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव , जितेंद्र तिवारी , किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय यादव , जिला महासचिव अनिल यादव , सचिव संजय यादव , लक्ष्मी प्रकाश गुप्ता , जाहीर खाकसर , राकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें l

