अवैध चरस की तस्करी करने के दो आरोपियों को पकड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण,अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे।
नेशनल एक्सप्रेस, मुरादाबाद (फहीम अंसारी)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण,अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बिलारी पुलिस ने चरस के आरोपी बबलू उर्फ शकील पुत्र अ0 मजीद निवासी मौहल्ला अंसारियान कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को 1234 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
संबंध में थाना बिलारी पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। वहीं दूसरी कारवाई में थाना नागफनी पुलिस ने एक चरसी समीर उर्फ शाहिल पुत्र हारुण जकारिया निवासी शुक्लो का कुआ थाना नागफनी जनपद मुरादाबाद को 311.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना नागफनी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

