जिलाधिकारी रमेश रंजन ने लिया औद्योगिक विकास कार्यों का जायजा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

डीएम को जानकारी दी गई कि शेष मामलों में 5 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं, जबकि कुछ किसानों के पहचान पत्र व आईडी से संबंधित तकनीकी समस्याएं हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी कास्तकारों को भरोसा दिलाया कि उनके मामलों का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा और उनकी भूमि का भी बैनामा जल्द कराया जाएगा।

नेशनल एक्सप्रेस ब्यूरो, फिरोजाबाद। जनपद फिरोजाबाद में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा शिकोहाबाद एवं सिरसागंज तहसीलों में औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

डीएम रमेश रंजन ने स्वयं भूमि अधिग्रहीत क्षेत्रों का दौरा कर प्रगति की समीक्षा की। दौरे के दौरान अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि अब तक 97 प्रतिशत भूमि का बैनामा पूर्ण हो चुका है, जबकि केवल 3 प्रतिशत भूमि का बैनामा शेष है। इस शेष भूमि के संबंध में जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद 19 कास्तकारों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याएं सुनीं।

डीएम को जानकारी दी गई कि शेष मामलों में 5 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं, जबकि कुछ किसानों के पहचान पत्र व आईडी से संबंधित तकनीकी समस्याएं हैं। इस पर जिलाधिकारी ने सभी कास्तकारों को भरोसा दिलाया कि उनके मामलों का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा और उनकी भूमि का भी बैनामा जल्द कराया जाएगा। उन्होंने संबंधित राजस्व व यूपीसीडा अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की अड़चनें प्राथमिकता पर दूर की जाएं, ताकि क्षेत्र में औद्योगिक विकास की गति और रोजगार के अवसर दोनों बढ़ सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि “जनपद में औद्योगिक निवेश बढ़ाना प्राथमिकता है।

हर किसान के सहयोग से ही हम फिरोजाबाद को एक औद्योगिक हब के रूप में स्थापित कर पाएंगे।” इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट का दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन अयोध्या में कल से

संबंधित समाचार