फर्जी भर्ती गैंग का भंडाफोड़, एसटीएफ और नसीरपुर पुलिस ने दो ठगों को दबोचा

नेशनल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
On

बेरोजगार युवकों के सपनों के साथ खिलवाड़ करने वाले दो ठग आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

नेशनल एक्सप्रेस, फिरोजाबाद (रामपाल चौधरी)। बेरोजगार युवकों के सपनों के साथ खिलवाड़ करने वाले दो ठग आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। थाना नसीरपुर पुलिस व यूपी एसटीएफ आगरा इकाई की संयुक्त कार्रवाई में एसएससी जीडी भर्ती में फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्य पकड़े गए।

दोनों आरोपियों से फर्जी दस्तावेज, नकली मुहरें, मोबाइल फोन, नगदी और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। चेकिंग अभियान के तहत थाना नसीरपुर क्षेत्र के गुढ़ा चौराहा से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम प्रदीप कुमार पुत्र लायक सिंह निवासी नगला चंदा थाना नसीरपुर व चन्द्रवीर उर्फ छोटू पुत्र ब्रह्मदेव निवासी गुढ़ा थाना नसीरपुर है।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन वीवो काला रंग, एक मोबाइल फोन वीवो नीला रंग, कुल ₹1030 नकद, दो फर्जी मुहरें — एक तहसीलदार राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) व दूसरी लोक सेवा केंद्र राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 33 फर्जी प्रमाणपत्र, दो ब्लैंक चेक, और एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में थाना नसीरपुर में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।

इस तरह करते थे ठगी का खेल

Read More मुरादाबाद में बीएलओ सर्वेश सिंह की आत्महत्या पर सामाजिक संगठनों में नाराजगी, शिवसेना ने उठाए गंभीर कदम

एसटीएफ और पुलिस की पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को एसएससी/जीडी भर्ती या बीएसएफ जैसी सशस्त्र बलों में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। असल भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की जानकारी जुटाकर उनकी फर्जी मार्कशीट और ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर लेते थे।

Read More नारखी ब्लॉक में एसडीएम ने किया एसआईआर जागरूकता अभियान

इसके बाद भोले-भाले युवकों से 10 लाख रुपये तक की ठगी करते थे। जिन युवकों को ये नकली लेटर देकर भेजते, वे भर्ती केंद्र पहुंचने पर फर्जीवाड़ा पकड़े जाने के डर से शिकायत नहीं करते थे। गैंग इन्हीं युवकों को ब्लैकमेल कर रकम वसूलता था।

Read More मतदाता सूची अद्यतन में उत्कृष्ट योगदान के लिए तीन बीएलओ सम्मानित

शिकायत से खुला राज

आवेदक नीरज कुमार निवासी धौलपुर (राजस्थान) और रिंकू कुमार निवासी बाह (आगरा) ने 7 अक्टूबर को एसटीएफ आगरा कार्यालय पहुंचकर शिकायत दी थी कि दोनों अभियुक्त उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए बुला रहे हैं। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से जाल बिछाकर दोनों को गुढ़ा चौराहा नसीरपुर से रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि “फर्जी भर्ती के नाम पर युवाओं को ठगने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसे गैंग युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिन पर शिकंजा कसना जरूरी है।”

संबंधित समाचार